बरेली: यूपी में लूट फिरौती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उमरिया का है, जहां बीती रात में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में धावा बोल दिया. कारोबारी के विरोध करने पर बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की.
ढाई लाख रुपये की लूट-
- मामला बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के चैनपुर उमरिया गांव का है.
- बीती रात कारोबारी के घर पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया.
- हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में मौजूद सदस्यों के साथ मारपीट की.
- पीड़ित का कहना है बदमाशों ने ढाई लाख के जेवर और 60 हजार नकद लूट लिये.