उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में 60 मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू - sateillite bus stand

उत्तर प्रदेश के बरेली में रोडवेज की बसें सडकों पर दौड़ने लगी हैं. सरकार के आदेश के बाद रोडवेज बस और ट्रेनों संचालन शुरू हो गया है.

बरेली समाचार.
रोडवेज बस.

By

Published : Jun 1, 2020, 4:36 PM IST

बरेली: जनपद में लॉकडाउन के चलते दो महीने से बंद यूपी परिवाहन की बसों ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. आवागमन शुरू होने से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. सरकार के आदेश के बाद आज से रोडवेज बसें और ट्रेनें चलना शुरू हो गई हैं.

जनपद के सेटेलाइट बस स्टैंड और रोडवेज बस स्टैंड दोनों ही जगहों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई. सेटेलाइट बस स्टैंड पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिग के बारे जानकारी दी गई. सभी की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही सभी यात्रियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को बसों में प्रवेश दिया जा रहा है. रोडवेज के सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने बताया सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही परिचालक और चालक को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने कहा कि पहले दिन 60 मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. वहीं यात्रियों का कहना है कि वो लंबे समय से बसें चलने का इंतजार कर रहे थे. बस सेवा शुरू होने पर वह अपने जरूरी काम कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details