बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. वहीं, हादसे के दौरान बस में करीब डेढ़ दर्जन यात्री सवार थे, जो घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से बरेली की ओर आ रही थी तभी यह हादसा हो गया.
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास बरेली बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर शुक्रवार की सुबह बरेली बुकिंग रोडवेज बस यात्रियों को लेकर बरेली आ रही थी. इस दौरान रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर से जा टकराई. तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर से टकराने के बाद बस में सवार यात्री घायल हो गए.