बरेली :थाना भोजीपुरा क्षेत्र के इटौआ मोड़ पर दो बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंम्भीर रूप से घायल हो गया.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बीरपुर के रहने बाले राजेश कुमार और पप्पू अपने गांव वीरपुर से इटौआ की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजेश कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है.
गांव में पसरा सन्नाटा