उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में भीषण सड़क हादसा, भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर की मौत

बरेली में भीषण सड़क हादसा (road accident in bareilly) हो गया. इसमें इलाज के दौरान भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह की मौत हो गयी.

etv bharat
बरेली में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 29, 2022, 1:51 PM IST

बरेली: बरेली के भोजीपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को बरेली -नैनीताल हाईवे पर एक कार ने टक्कर मार दी. घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मगर, इलाज के दौरान सिंह की मौत हो गई. मृतक बुलंदशहर जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव के निवासी हैं. वह 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर बताए गए हैं.

भोजीपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को बरेली-नैनीताल हाईवे पर एक कार ने टक्कर मार दी. घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत एक निजी मेबरेली- नैनीताल हाईवे पर स्थित भोजीपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों के साथ भोजीपुरा टोल प्लाजा और निजी मेडिकल कॉलेज के बीच में ड्यूटी कर रहे थे. उन्होंने एक कार को रोकने के लिए हाथ दिया. मगर, वह रुकने की वजह सब इंस्पेक्टर को टक्कर मरते हुए गुजर गई.

भोजीपुरा थाने में थे तैनात: सब इंस्पेक्टर के साथ तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल सब इंस्पेक्टर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मगर, उनकी कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि 10 दिन पहले ही पुलिस लाइन से संजय सिंह की तैनाती भोजीपुरा थाने में की गई थी.

कार चालक की तलाश:वह भोजीपुरा टोल प्लाजा और निजी मेडिकल कॉलेज के बीच देर रात सब इंस्पेक्टर 2 सिपाही के साथ खड़े थे. उन्होंने एक बलेनो कार को हाथ देकर रोकने की कोशिश की. मगर, वह कार नहीं रुकी. उसने संजय सिंह को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:पुलिस सब इंस्पेक्टर को टक्कर मारने वाली कार की तलाश टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों से कर रही है. इसके साथ ही मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें- सिपाहियों की पत्नियां चला रहीं सेक्स रैकेट, 17 पुलिसकर्मियों ने एसपी से शिकायत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details