बरेली:जिम जाने वाले लोग फूड सप्लीमेंट इसलिए लेते हैं ताकि वह अपना शरीर बेहतर कर सकें और इसके लिए वह जिम मालिक या ट्रेनर से सलाह लेते हैं. यही लोग इन्हें अच्छे फूड सप्लीमेंट की जगह स्ट्राइड या प्रतिबंधित ड्रग्स देते हैं, जिससे शरीर और मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
बरेली: बिना गाइडलाइन के जिम में बिक रहा प्रतिबंधित फूड सप्लीमेंट - बरेली पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली में जिम संचालकों को एडवाइजरी और चेतावनी जारी किए जाने के बाद भी प्रतिबंधित फूड सप्लीमेंट की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. अपना शरीर बेहतर करने के लिए जिम जाने वाले लोगों को जिम मालिक अच्छे फूड सप्लीमेंट की जगह स्ट्राइड और प्रतिबंधित ड्रग्स मुहैया करा रहे हैं.
![बरेली: बिना गाइडलाइन के जिम में बिक रहा प्रतिबंधित फूड सप्लीमेंट ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5211487-thumbnail-3x2-tm.jpg)
जानें क्या है पूरा मामला-
- शहर में चल रही दर्जनभर से अधिक जिम में खुलेआम युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है.
- एडवाइजरी और चेतावनी जारी होने के बाद भी शहर में प्रतिबंधित फूड सप्लीमेंट लगातार बेचा जा रहा है.
- बिना किसी डॉक्टर की सलाह के प्रतिबंधित सप्लीमेंट्स बेच जिम में बेचे जा रहे हैं.
- अच्छे फूड सप्लीमेंट की जगह जिम में स्ट्राइड और प्रतिबंधित ड्रग्स खुलेआम बेचा जा रहा है.
- हाईडोज फूड सप्लीमेंट जिनमें प्रोटीन, न्यूट्रिशन स्टेरॉयड, विग मसल्स टेबलेट्स समेत कई दवाएं शामिल होती हैं.
'बिना डाइट चार्ट के दिया जा रहा सप्लीमेंट'
जिम में बॉडी बिल्डिंग की कई अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध होती हैं, लेकिन ज्यादातर जिम में डाइट चार्ट नहीं है. ऐसे में सही डाइट की जानकारीन नहीं होने के चलते युवा फूड सप्लीमेंट्स का सहारा ले रहे हैं. हेल्थ विभाग के अफसरों की मानें तो स्टेरॉयड सिर्फ दवा के तौर पर यूज किया जा सकता है. युवा बिना डॉक्टर की एडवाइज के हाईडोज फूड सप्लीमेंट ले रहे हैं, जिसमें स्टेरॉयड की मात्रा अधिक होती है, स्टेरॉयड का यूज करने से हार्ट अटैक के साथ किडनी पर भी इसका असर पड़ सकता है.