बरेली/ललितपुरःवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर बरेली और ललितपुर में कई आयोजन किए गए. महिला शिक्षक संघ की महिला शिक्षकों ने दीपदान उत्सव मनाया.
बरेली के कैंट क्षेत्र के वीरांगना चौक पर स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को नमन करने के लिए कई शिक्षिकाएं पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने मिट्टी के दीये और मोमबत्ती भी जलाई. साथ ही रानी लक्ष्मीबाईं अमर रहें के जयघोष भी लगाए.
इससे पहले महिला शिक्षिकाओं ने वाहन रैली भी निकाली. यह वाहन रैली शहर के कई क्षेत्रों में घूमीं. शिक्षिकाओं का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए ताकि छात्राओं और महिलाओं को इससे सशक्तीकरण की प्रेरणा मिल सके.
यहां दीपदान उत्सव में रुचि सैनी, दीपमाला सक्सेना, एकता सक्सेना, राजेश कुमारी, मोनिका गुप्ता, मीनाक्षी, पारुल चंद्रा, पुष्पा अरुण, शशि बाला जौहरी, संगीता मित्तल, रश्मि यादव, हिमाली गुप्ता, रजनी सागर, सारिका सक्सेना, दिव्या मिश्रा, रेनू गुप्ता, एकता सक्सेना, रश्मि उपाध्याय और नीरू मौजूद रहीं.