उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा की हत्यारे गिरफ्तारी की मांग, सड़क पर बैठे आक्रोशित परिजन - हत्यारे गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

बरेली में शनिवार को हुई छात्रा की हत्या के मामले में ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए. मृतक छात्रा के परिजनों की मांग है कि छात्रा के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

छात्रा की हत्यारे गिरफ्तारी की मांग
छात्रा की हत्यारे गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jun 13, 2021, 9:45 PM IST

बरेली : जिले के शाही थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई छात्रा की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. करीब दो घंटो तक परिजनों ने गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शांत हो गए. वहीं छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.

शनिवार की सुबह घर से खेत के लिए निकली छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव शनिवार की शाम को गन्ने के खेत में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया. 24 घंटे बीतने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- लापता किशोरी का गन्ने के खेत से शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें मौत का कारण "एंटी मार्टम हेड इंजरी" आया है. पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. शरीर पर सिर की चोट के अलावा और कोई चोट नहीं है. पुलिस ने कहा कि हत्यारोपी को जल्द ही गिरफ्तार लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details