उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट - बरेली डीएम

बरेली के सरकारी अस्पतालों में जहां पहले मरीजों की काफी भीड़ हुआ करती थी, वहीं लॉकडाउन के बाद से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं जिम्मेदार मानते हैं कि हाल फिलहाल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

मरीजों की संख्या में आई गिरावट
मरीजों की संख्या में आई गिरावट

By

Published : Jan 16, 2021, 8:02 AM IST

बरेली : देशभर में कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. वैश्विक महामारी की वजह से जहां हर कोई प्रभावित है वहीं एक अच्छी खबर भी देखने को मिल रही है. दरअसल, सरकारी अस्पतालों में जहां पहले मरीजों की काफी भीड़ हुआ करती थी, वहीं लॉकडाउन के बाद से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिम्मेदार मानते हैं कि हाल फिलहाल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट

'सरकारी अस्पतालों में घटी मरीजों की संख्या'

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े मिल रहे हैं, वह काफी हैरान करने वाले हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से बरेली के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. बरेली जिला अस्पताल के जिम्मेदार बताते हैं कि यहां हर दिन करीब ढाई हजार मरीज उपचार के लिए आया करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद से मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.

अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट

'दो गज दूरी और मास्क से हुआ बचाव'

जिम्मेदार अफसरों की मानें तो लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं, जिस वजह से उन्हें कई तरह के इंफेक्शन से बचाव हो रहा है. डॉक्टर मानते हैं कि लोगों को खांसी, सर्दी, जुखाम और जो मौसम बदलने पर दिक्कतें हुआ करती हैं उन सब से भी काफी हद तक निजात मिली है.

अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट

'मरीजों की संख्या में आयी कमी'

जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना था कि यहां पहले हर दिन करीब ढाई हजार मरीज इलाज के लिए आया करते थे, लेकिन कोरोना काल में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अब हर दिन 700 से 800 मरीज ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट

'स्टाफ की कमी के बावजूद नहीं कोई परेशानी'

सीएमएस की मानें तो हॉस्पिटल में सरकारी डॉक्टर से लेकर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी हमेशा रहती थी. लेकिन अब कोई ज्यादा दिक्कत मरीजों को नहीं हो रही है. इसकी वजह ये है कि अब इंफेक्शन या मामूली बीमारियों से लोगों को निजात मिली है. क्योंकि लोगों ने मास्क से लेकर नए सुरक्षा के उपाय अपनाए हैं, और इसी वजह से बीमारी की प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जा रही है.

अन्य मरीजों की संख्या में आई गिरावट

'रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में भी आई कमी'

खास बात ये है कि जिला अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा काफी गिर गया है. बहरहाल भले ही कोरोनावायरस ने देश दुनिया में कोहराम मचा रखा हो लेकिन दो गज की दूरी और मास्क लगाना चलन में आने के बाद मरीजों की संख्या भी घटी है. इस बारे में कई मरीजों से भी बात की गई, तो वह भी सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details