उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में रावण के पुतले से जलती हुई बल्ली गिरने से सिपाही घायल, हालत गंभीर

बरेली में दशहरा मेले के दौरान लकड़ियां बीनने दौड़ी भीड़ को हटाने के दौरान सिपाही घायल हो गया. उसके सिर पर एक जलती हुई बल्ली गिर गई. सिपाही को एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

घायल सिपाही
घायल सिपाही

By

Published : Oct 6, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:12 AM IST

बरेली:सुभाष नगर में दशहरा मेले में रावण के पुतले के दहन के बाद लकड़ी बीनने को दौड़ी भीड़ को हटाने के दौरान एक सिपाही के ऊपर जलती हुई बल्ली गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुचं गए. सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है.

पूरे देश में बुधवार को विजयदशमी का कार्यक्रम हर तरफ मनाया जा रहा था. इसी क्रम में बरेली के सुभाषनगर में रावण का पुतला दहन किया गया. रावण का पुतला दहन होने के बाद मेले में आए लोग रावण के पुतले में लगी लकड़ियों को बीनने के लिए दौड़ पड़े. लोगों को लकड़ियों को बीनने से रोकने के लिए वहां मौजूद सिपाही प्रमोद कुमार भी दौड़ा. लकड़ियां बीनने से लोगों को रोकने के दौरान रावण के पुतले से एक बांस की जलती हुई बल्ली सिपाही प्रमोद कुमार के सिर में लग गई. इससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को पहले एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अभी सिपाही प्रमोद कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर.

यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे 2 युवक, पेट्रोल के इंतजार में बैठे रहे गोताखोर

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया और अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि सुभाष नगर में दशहरा मेले के दौरान रावण के पुतला दहन के बाद उसकी लकड़ियों को बीनने को दौड़ी भीड़ को हटाने के दौरान एक जलती हुई बांस की बल्ली सिपाही के सिर पर गिर गई. इससे उसके सिर और कान में चोट आई है. सिपाही को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details