ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटेदार ने मोदी और योगी के फोटो वाले पैकेट में बांटा राशन - मोदी और योगी के फोटो वाले पैकेट में बांटा राशन

बरेली के मीरगंज में आदर्श चुनाव आचार संहिता का मजाक उड़ाया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान कोटेदार पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो के साथ नमक, तेल व चना के पैकेट बांट रहे हैं.

राशन वितरण
राशन वितरण
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 9:56 AM IST

बरेली:मीरगंज में आदर्श चुनाव आचार संहिता का मजाक उड़ाया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान कोटेदार पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो के साथ नमक, तेल व चना के पैकेट बांट रहे हैं. क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सभी कोटेदारों को बताया गया है कि फोटोयुक्त सामग्री टेप लगाकर ढक कर ही वितरण करें. ऐसा नहीं हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी.

कार्डधारकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक चार महीने के लिए निशुल्क राशन वितरण कर रही है. इसमें गेहूं-चावल के साथ ही प्रति कार्डधारक को एक लीटर रिफाइंड, तेल, एक-एक किलो चना व नमक फ्री वितरिण किया जा रहा है. हालांकि, आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि निशुल्क राशन वितरण के लिए आए पैकेटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी है. ऐसे पैकेट का वितरण तत्काल रोक दिया जाए.

यह भी पढ़ें:बिजली चोरी मामले की सुनवाई का अपर सत्र न्यायाधीश विशेष अदालत को है अधिकार

पैकेट पर टैग लाइन- सोच ईमानदार, काम दमदार भी प्रिंट है. इसके चलते उसका वितरण नहीं किया जाएगा. यदि उन पैकटों का वितरण किया जाता है तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. मीरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठिरिया कल्यानपुर के कोटेदार द्वारा सोमवार सुबह से ही आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि फोटोयुक्त सामग्री टेप लगाकर ढककर ही वितरण करें. ऐसा नहीं हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details