बरेली:मीरगंज में आदर्श चुनाव आचार संहिता का मजाक उड़ाया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान कोटेदार पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो के साथ नमक, तेल व चना के पैकेट बांट रहे हैं. क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सभी कोटेदारों को बताया गया है कि फोटोयुक्त सामग्री टेप लगाकर ढक कर ही वितरण करें. ऐसा नहीं हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी.
कार्डधारकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक चार महीने के लिए निशुल्क राशन वितरण कर रही है. इसमें गेहूं-चावल के साथ ही प्रति कार्डधारक को एक लीटर रिफाइंड, तेल, एक-एक किलो चना व नमक फ्री वितरिण किया जा रहा है. हालांकि, आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि निशुल्क राशन वितरण के लिए आए पैकेटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी है. ऐसे पैकेट का वितरण तत्काल रोक दिया जाए.
यह भी पढ़ें:बिजली चोरी मामले की सुनवाई का अपर सत्र न्यायाधीश विशेष अदालत को है अधिकार