उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: RSS ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयंती, लोगों को किया जागरूक - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

यूपी के बरेली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जयन्ती वृक्षारोपण कर मनाई. इस दौरान मंच से लोगों को सम्बोधित कर वृक्षारोपण के प्रति जागरूक भी किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और वृन्दावन से आए संत विजय कौशल महाराज मौजूद रहे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयन्ती

By

Published : Oct 4, 2019, 4:36 PM IST

बरेली: जिले में गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मौजूद रहे. वहीं मुख्य अतिथि वृन्दावन से आए संत विजय कौशल महाराज को बनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में आए हजारों किसानों को फल और सब्जियों के बीज भी वितरण किए गए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयन्ती.

वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  • जिले में गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने लोगों को सम्बोधित भी किया.
  • इस कार्यक्रम में खुशहाली फाउंडेशन ने सभी ग्रामीणों को अमरूद, आम, सहतूत, फालसा, कटहल के 10-10 पेड़ दिए.
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि खुशहाली फाउंडेशन ने सात लाख वृक्ष लगाए.
  • कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कार्यक्रम में आए लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अगर इसी तरह पेड़ पौधों का कटान होता रहा तो आने वाले 100 वर्षों में यह धरती मनुष्य के रहने लायक नहीं रहेगी. धरती को रहने लायक बनाना है तो धरती का हरा क्षेत्र बढ़ाया जाए.

इस दौरान उन्होंने हर ग्रामीण से 10-10 वृक्ष फलों और सब्जियों के लगाने की अपील भी की. इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और साथ ही फल और हरी सब्जियां खाने को भी मिलेंगी. इससे ग्रामीण महिलाएं और बच्चे कुपोषित नहीं होंगे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details