जौनपुर:जनपद के के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर गडउर गांव में सोमवार की विलुप्त प्रजाति का विशालकाय हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. गांव में यह हिमालयन गिद्ध चर्चा का विषय बन गया है. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिमालयन गिद्ध का इलाज कराया. हिमालयन पक्षी को वन कर्मियों ने खतरे से बाहर बताया है.
वन विभाग के संजय यादव ने बताया सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव के पास सोमवार की सुबह एक गिद्ध जैसे पक्षी के आने की जानकारी ग्रामीणों को हुई. वह उड़ नहीं पा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इसके बाद हिमालयन प्रजाति के इस गिद्ध ने चोंच मारकर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि पक्षी देखने में गिद्ध जैसा ही लग रहा है. जिसके बाद राजपति नामक ग्रामीण ने किसी तरह हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध को पकड़ लिया. जहां उसे धूप में रख दिया. साथ ही राजपति ने इसकी जानकारी वनकर्मियों को तुरंत दी.