बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर पड़ोस के गांव की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. युवती ने जब निकाह करने की बात कही तो आरोपी मुकर गया. इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन के साथ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पीड़िता के मुताबिक भोजीपुरा के अंबरपुर गांव निवासी युवक आसिफ खां ने तीन माह पहले जनसेवा केंद्र पर युवती का नंबर लिया था. युवती अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने गई थी. कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए युवती जनसेवा केंद्र संचालक को अपना नंबर बता रही थी. तभी वहां खड़े आसिफ ने युवती का नंबर नोट कर लिया. इसके बाद लड़की से फोन पर बातें करने लगा.
पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि आसिफ ने उससे शादी करने प्रस्ताव दिया था. शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल मे फंसा लिया और उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने जब निकाह करने की बात कही तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया. मंगलवार को पीड़ता सुबह 6 बजे आसिफ के घर पहुंची तो आसिफ घर से फरार हो गया. वहीं आरोपी के परिजनों ने पीड़िता से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
जन सेवा केंद्र पर चुपके से नोट किया युवती का नंबर, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म - आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज
बरेली में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसके बाद पीड़ता ने यूपी डायल 112 को फोन किया. डायल 112 समेत भोजीपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ता को थाने ले आई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आसिफ रियाजुद्दीन, छोटी, साजिद, खालिद, अकील अहमद, मिसरयार, जरीना और नन्हें के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में सीओ नबावगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें-हथियार के दम पर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद