बरेली:फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को पहले युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद जब युवती की दूसरी जगह शादी तय हुई तो वहां उसका अश्लील वीडियो भेजकर शादी तुड़वा दी. जब इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई तो उसने फरीदपुर थाने में आरोपी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
फरीदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले अरबाज से प्रेम प्रसंग था. बताया जा रहा है कि अरबाज ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. आरोपी अरबाज ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. युवती जिसे अपना प्रेमी समझ शादी के ख्वाब देख रही थी, उसी ने उसका अश्लील वीडियो उसके होने वाले पति और परिचितों को वायरल कर उसे बदनाम कर दिया.
फरीदपुर थाने में युवती के पिता की तरफ से मोहल्ले के अरबाज के खिलाफ 376, 506, 67a आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. युवती के पिता की तहरीर पर शनिवार शाम को आरोपी अरबाज और उसके भाई शोएब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के रहने वाले अरबाज ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.