बरेली:बरेली में एक रेप पीड़िता की शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता नाबालिग थी और सात माह की गर्भवती भी थी. गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.
जेल में है आरोपी
पिछले माह 4 दिसम्बर को नाबालिग परिजनों के साथ थाने पर पहुंची थी, जहां उसने एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया था. उस वक्त नाबालिग गर्भवती थी. परिजनों की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. नाबालिग ने जिस व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है.