बरेली : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची को एक दुकानदार ने अपनी हवस का शिकार बन लिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम को घर ले गया था आरोपी
नवाबगंज में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - rape accused arrest
बरेली में दुकानदार ने मासूम से दुष्कर्म कर दिया. पुलिस ने मासूम के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है.
पीड़िता के परिजनों की तहरीर के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र में ही रहने वाले दुकानदार नाजिम उनकी 5 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपनी दुकान से अपने घर ले गया. इसके बाद युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. शर्मनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. पीड़िता की मां का कहना है कि बच्ची रोती हुई घर पहुंची और अपने साथ हुए गलत काम की जानकारी उन्हें दी.
12 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत नवाबगंज थाना पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए नवाबगंज सीएससी भेज दिया. वहां से मासूम को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर उसे 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.