बरेली :जिले के आंवला में भाकियू नेता राकेश सिंह टिकैत ने सोमवार को किसानों के धरना प्रदर्शन को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और इफको प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और इफको प्रबंधन किसानों पर लगातार शोषण कर रहा है. यहां के किसानों को दबाया जा रहा है.
राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन और इफको प्रबंधन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि भाकियू किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दे चुका है. लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया है. गौरतलब है कि अपनी कई मांगो को लेकर आंवला क्षेत्र के किसान बीते 11 दिसंबर से इफको और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन में सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए थे. लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उनकी जमीन पर इफको फैक्ट्री बनाई गई है. फैक्ट्री बनाते समय किसानों को रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी किसानों को रोजगार नहीं मिला है. यह फैक्ट्री करीब 3 दशक पहले लगाई गई थी.