उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार नए कैंपस में राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय की हुई परीक्षाएं

बरेली में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की जनवरी और जुलाई सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए यह परीक्षाएं हो रही हैं.

परीक्षाएं हुईं शुरू
परीक्षाएं हुईं शुरू

By

Published : Feb 13, 2021, 5:39 PM IST

बरेली: जिले में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की जनवरी और जुलाई सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी सत्र की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं.

पहली बार नए कैंपस में होंगी परीक्षाएं

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की जनवरी और जुलाई सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी सत्र की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं.

पहले सेमेस्टर वालों की होंगी परीक्षाएं

पूर्व में बरेली और आस-पास के यूपीआरटीओयू केंद्रों की परीक्षाएं बरेली कॉलेज में होती थीं, लेकिन इस बार यह परीक्षाएं डोहरा रोड रामगंगा आवासीय योजना सेक्टर-3 स्थित क्षेत्रीय कैंपस कार्यालय पर हो रही हैं. राजर्षि के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब क्षेत्रीय कैंपस के नए भवन में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जुलाई सत्र में प्रवेश लेने वाले पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए यह परीक्षाएं हो रही हैं. जबकि जनवरी सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details