बरेली: 66वें रेल सप्ताह दिवस के मौके पर बरेली में रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बरेली के न्यू माॅडल कालोनी इज्जतनगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में किया गया. समारोह में पूर्वोत्तर रेल मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने 98 रेलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार दिया.
यह सम्मान रेलकर्मियों को मंडल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, उत्पादकता बढ़ाने व रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने व विशिष्ट रेल सेवा के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार दिया गया.
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने पुरस्कार से सम्मानित रेलकर्मियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. उन्होंने कहा कि बीते 30 अक्टूबर को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी की तरफ से इज्जतनगर मंडल को सर्वाधिक सात अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें प्रदान की गईं. जिसमें यथा परिचालन, संरक्षा, सिग्नल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक व राजभाषा शील्ड शामिल हैं.
इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन व सर्वोत्तम स्चच्छ स्टेशन ट्राफी मिली. जो कि 'ए-1' व 'ए' श्रेणी के पुरस्कार हैं. वहीं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता की शील्ड भी इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को मिली.
रेल सप्ताह के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करते हुए रेलकर्मी यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कपास की एमएसपी से 58 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
वहीं इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के अशोक कुमार बंसल, सचिन कुमार चैधरी, सुभाष डे, शिव कुमार, व अपर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के देवेंद्र कुमार बख्शी, धर्मेंद्र कुमार, राजभाषा विभाग के अजय कुमार सिंह व मंडल भण्डार विभाग की स्मिता कुमारी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही यांत्रिक (शक्ति) विभाग के उमेश चंद्र पांडे, यशपाल सिंह, लालती देवी, अरुण कुमार, रामज्ञ पंडित व यांत्रिक (डीजल) में अर्जुन कश्यप समेत कुल 98 रेलकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
रेल सप्ताह के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करते हुए रेलकर्मी पुरस्कार वितरण समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण खुन्नू समेत मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन में मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप