उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP B.ed Entrance Exam Result 2022: बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागनी यादव टॉपर - संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश के B.Ed विद्यार्थियों के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन कराया गया था, जिसका परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 5, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 2:26 PM IST

बरेली: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है. जिसमें प्रयागराज की रहने वाली रागिनी यादव ने टॉप किया है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की भी प्रयागराज के रहने वाले अभ्यार्थी हैं. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में लगभग 6,15.787 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.mjpru.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

जानकारी देते कुलपति प्रो. केपी सिंह.

बरेली के एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इसमें प्रयागराज की रागनी यादव ने प्रथम स्थान हासिल किए हैं. उनको 359.66 अंक मिले हैं. वहीं, नीतू यादव 358 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर 349.333 अंक के साथ अभय कुमार गुप्ता है. यह तीनों प्रयागराज के रहने वाले हैं.

टॉप 10 टॉपर्स का नाम

  1. रागिनी यादव प्रयागराज- 359.666 अंक
  2. नीतू देवी प्रयागराज- 358 अंक
  3. अभय कुमार गुप्ता प्रयागराज- 349.333 अंक
  4. विश्वेंद्र सिंह आगरा- 348 अंक
  5. राधा पटेल बनारस- 346.667 अंक
  6. पूजा रानी अलीगढ़- 346.334 अंक
  7. नंदिनी पटेल बनारस- 344 अंक
  8. संजीदा मलिक आगरा- 342 अंक
  9. परमानंद नगर जौनपुर- 341.334 अंक
  10. पवन कुमार अलीगढ़- 341.333 अंक

यह भी पढ़ें:लखनऊ: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से पूरे प्रदेश में वर्ष 2022 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था और तय डेट पर आज परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के लिए सभी विश्वविद्यालयों के साथ आगे मीटिंग की जाएगी और उसके बाद काउंसलिंग की तारीख को घोषित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 5, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details