बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में बीते रविवार रात कार लूट के मामले में मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने बहेड़ी के एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी हुई कार समेत कई कटी हुईं कारों को बरामद किया है. मामले में पुलिस को कार लूट की सूचना मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने मामले से जुड़े कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, एक कार को चार बदमाशों ने मीरगंज के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित रामपुर बस स्टैंड से हुरहुरी के लिए 1200 रुपये में बुक की थी. बदमाश जब नल नगरिया चौराहे के पास पहुंचे तो कार को लूटने के मकसद से ड्राइवर के सिर पर तमंचे की बट से वार किया. इसके बाद घायल ड्राइवर को भाखड़ा नदी के पास फेंककर फरार हो गए. पीड़ित योगेंद्र को जब होश आया तो उसने मामले की सूचना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
कार लूट मामले में कबाड़ी गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक, एक मई को मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने भाखड़ा नदी के पुल के पास से एक कार को लूट लिया था. साथ ही रामपुर के टिकटगंज थाना क्षेत्र निवासी कार ड्राइवर योगेंद्र को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था. बेहोशी की हालत में घायल ड्राइवर को फेंककर बदमाश फरार हो गए. जांच के दौरान पुलिस को बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी कबाड़ी अशफाक अहमद की तरफ से कार के काटे जाने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें-जीएसटी चोरी मामले में व्यापारी गिरफ्तार, बोगस फर्म के जरिए सरकार को 8 करोड़ रुपये का लगाया था चूना
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कबाड़ी कार को काट रहा था. पुलिस ने चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर कार को बरामद करने के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने यह कार अन्य तीन लोगों के साथ लूटी थी. पुलिस को आरोपी के पास से कार के अलावा 12 अन्य कटी हुईं गाड़ियां मिली हैं. इसके बाद से पुलिस कटी हुईं कारों के चेचिस व इंजन नंबर की जानकारी जुटा रही है. मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में कार की लूट के सम्बन्ध में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप