उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'राजकुमार' को तो गेंहू और बाली में अंतर भी नहीं पताः राधा मोहन सिंह

बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'राजकुमार' को तो गेंहू और बाली में अंतर भी नहीं पता.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह.

By

Published : Dec 23, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 5:00 PM IST

बरेलीःजिले में भाजपा की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. देवचरा में बुधवार को आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि 'राजकुमार' को तो गेंहू और बाली में अंतर भी नहीं पता.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश की एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं, जिन्हें मां-बहनों के आंसू नहीं दिखाई देते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू करके मां-बहनों को गैस सिलेंडर दिए. राधा मोहन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के खजाने पर एक खास वर्ग का अधिकार है, लेकिन मोदीजी ने कहा कि इस देश के खजाने पर किसानों का अधिकार है. मोदी ने कभी जाति-मजहब की बात नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने मिलकर हर जगह ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए हैं.


राधा मोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद मोदी ने सबसे पहले देश मे नीम कोटिट यूरिया की शुरुआत की, जिससे कालाबाज़ारी पर लगाम लागी. कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक इसको लागू नहीं होने दिया था. डीएपी का दाम पहले 1400 रुपये होता था और सरकार 200 रुपये सब्सिडी देती थी. यह विदेशो से आता है, लेकिन कोरोना काल में यह प्रभावित हुआ. इसका दाम देश के साथ विदेशों में भी बढ़ा. जब मोदी जी को पता चला डीएपी का दाम अब 2400 रुपये हो गया है तो उन्होंने 1200 रुपये सब्सिडी किसानों को दी.

वहीं, बदायूं के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को भाजपा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले यह प्रदेश प्रश्नों का प्रदेश था. यहां पर दंगे होते थे, माफियागीरी चरम पर थी और जो परिवार चोटी पर बैठा हुआ था उसमें भ्रष्टाचार का बोलबाला था.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी ने माताओं के आंसू पोछने का काम किया. हर घर में बिजली और खाना बनाने के लिए सिलेंडर उपलब्ध करवाया.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई


राधा मोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर स्कॉर्पियो गाड़ी में बंदूक लेकर कोई निकलता था और पीछे की सीट नहीं होती थी. किसान के दरवाजे पर जाकर उसकी गाय भैंस उसमें डाल कर ले जाता था. थाने में किसान की कोई सुनवाई नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि एक राजकुमार के परिवार ने दिल्ली में शासन किया. वहीं एक राजकुमार के परिवार ने उत्तर प्रदेश में दिनभर किसान की बात करते थे लेकिन शाम को घर पर जाकर यह अपने वंश को मजबूत करने की बात करते थे.

Last Updated : Dec 23, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details