बरेली:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नई तकनीक से सड़के बन रही हैं. बरेली में अब कचरे यानी प्लाटिक वेस्ट से भी सड़क बनाई जाने लगी है. पर्यावरण के लिए जहर बन रही प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल पीडब्ल्यूडी विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण के जरिए कर रहा है.
बरेली: PWD विभाग प्लास्टिक वेस्ट से बना रहा सड़क, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उत्तर प्रदेश के बरेली में पीडब्ल्यूडी विभाग पर्यावरण के लिए जहर बन रही प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण के जरिए कर रहा है.
पर्यावरण के अनुकूल रहेंगी सड़के-
सड़क निर्माण में घुसनसील प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. यह प्लास्टिक वेस्ट कचरे से तैयार किया गया है, जो आम तौर पर पॉलिथीन, स्नैक्स रैपर और खाली पाउच को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने ऐसे वेस्ट का इस्तेमाल सड़क बनाने में प्रयोग किया है. यह सड़क पर्यावरण के अनकूल और गुणवत्ता में और सड़कों से बेहतर है. वहीं सरकार भी पर्यावरण के प्रति वेहद संवेदनशील है, जिससे अब जिले में और भी बनने वाली सड़कों में प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस तरह की सड़कों के बनने से पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकेगा और सड़क भी मजबूत बनेगी. इन सड़कों की क्वालिटी भी बेहतर होगी.
-सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी
प्लास्टिक वेस्ट से बननी वाली सड़कों की उम्र ज्यादा होगी. इससे पर्यावरण पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा.सरकार का यह प्रयास काफी अच्छा है.
-डॉ. प्रदीप जागर, बरेली कॉलेज के प्रोफेसर