बरेली: पुलिस और प्रशासन की टीम ने सोमवार को भूमाफिया के 20 करोड़ रुपये के ऑफिस को कुर्क किया. इससे पहले लगभग 35 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. जिला प्रशासन को भूमाफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 90 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया जाना है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने भूमाफिया रमनदीप सिंह और अमनदीप सिंह के बारादरी थाना क्षेत्र में रेजीडेंसी गार्डन स्थित करोड़ों के आलीशान ऑफिस को मुनादी करने के बाद जब्त कर लिया. वहीं, कैंट थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एलाइंस बिल्डर्स रमनदीप सहित उसके कई साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बिहार नगला में बरेली विकास प्राधिकरण की जमीन को फर्जीवाड़े के तरह बेचने के मामले में 12 नवंबर 2022 को एलाइंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप सिंह और उसके भाई अमनदीप सिंह को जिला अधिकारी द्वारा भू माफिया घोषित किया गया था. इसके बाद मामले की विवेचना कैंट थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को दी गई. बलबीर सिंह की विवेचना के बाद जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर भूमाफिया रमनदीप और उसके साथी युवराज सिंह की लगभग 90 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए गए.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने भूमाफिया के तहत गैंगस्टर रमनदीप सिंह और अमनदीप सिंह के मॉडल टाउन स्थित लगभग 20 करोड़ के ऑफिस को मुनादी कराने के बाद सीलकर कुर्क कर लिया. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी और कई थानों की पुलिस के साथ-साथ बरेली सदर तहसील के एसडीएम मौजूद रहे.