बरेलीः पुलिस और प्रशासन की टीम ने अफीम की तस्करी करने वाले पति-पत्नी की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली. अफीम तस्कर दंपति ने नशे का धंधा कर लाखों की जमीन और ट्रैक्टर खरीदा था. पुलिस ने शनिवार को यह संपत्ति जब्त कर ली. यह कार्रवाई बरेली के अलीगंज थाने की पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की.
बरेली पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई करती रहती है. बरेली पुलिस प्रशासन की टीम ने अलीगंज थाना क्षेत्र के अफीम तस्कर कुंवर पाल और उसकी पत्नी सोमवती के द्वारा अवैध अफीम की तस्करी से कमाई गई लाखों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली.
दरअसल, अलीगंज थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले अवैध अफीम की तस्करी करने वाले कुंवरपाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार से कमाई गई संपत्ति को जब्त कर आर्थिक कमर तोड़ने की कोशिश की. उसी के तहत बरेली के अलीगंज थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम ने शनिवार को अफीम तस्कर कुंवर पाल और उसकी पत्नी सोमवती के द्वारा अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है.
इसमें लगभग 4 बीघा से अधिक जमीन और एक ट्रैक्टर शामिल है. अलीगंज थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई से अफीम तस्कर दंपत्ति की आर्थिक रूप से हानि होगी.
आंवला की क्षेत्राधिकारी डॉक्टर दीपशिखा ने बताया कि अफीम तस्कर दंपत्ति ने अफीम का अवैध कारोबार करके लाखों रुपए की चल और अचल संपत्ति को अर्जित किया था. अफीम तस्कर की 4 बीघा से अधिक जमीन और एक ट्रैक्टर की जानकारी सामने आई थी. इसे जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ व फूफा का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश पर था 50 हजार का इनाम