बरेली:बांके बिहारी मंदिर में नगर निगम की टीम ने बारात घर को सील कर दिया है. बारात घर सील होने के बाद मंदिर के मंडप पर हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद मेयर उमेश गौतम सहित बीजेपी के विधायक अरुण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ निगम की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
- नगर निगम की टीम मंडप पर टैक्स वसूली करने गई थी.
- निगम की टीम ने ट्रस्ट के अध्यक्ष से बदसलूकी करते हुए, बारात घर को सील कर दिया.
- मंडप सील होने की जानकारी पर विधायक अरुण सिंह और महापौर उमेश गौतम मौके पर आ गए.
- उन्होंने निगम के टैक्स अफसर को धमकाकर ट्रस्ट अध्यक्ष से बातचीत कराकर मामला शांत कराया.