उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः सरकार की ओर से हज यात्रियों को सौगात, हर जिलों में हज ई-सुविधा केन्द्र - हज यात्रा 2020

2020 में शुरू होने वाली हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के लिए प्रदेश के हर जिलों में हज ई-सुविधा केन्द्र स्थाापित किए जा रहे हैं.

हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन शुरू.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:49 PM IST

बरेलीः हज यात्रा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है और इस आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है. ऑनलाइन आवेदन में आवेदकों को आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने हर जिले में हज ई- सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित करने का फैसला किया है.

ये केंद्र अनुदानित मदरसे में खोले जा रहे हैं और जिन जिलों में अनुदानित मदरसे नहीं होंगे वहां पर मान्यता प्राप्त मदरसों में केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. जिले की दरगाह आला हजरत स्थित आला हजरत के मदरसा मंजरे इस्लाम में हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर शुरू किया गया है.

हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन शुरू.
आवेदकों के लिए रहेंगी ये व्यवस्था
केंद्र पर हज यात्रा के लिए आवेदकों के लिए नि:शुल्क आवेदन करने की सुविधा रहेगी. साथ ही केंद्र पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती और दरगाह के सज्जादानशीन अहसन मियां की अध्यक्षता में सुचारू रूप से हज आवेदकों की खिदमत की जाएगी. वहीं हज ई-सुविधा केन्द्र पर कम्प्यूटर, इण्टरनेट और कागजात की स्केनिंग/अपलोडिंग की सम्पूर्ण सुविधा के साथ अवेदकों के बैठने एवं जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई है.

सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होंगे आवेदन
केंद्र के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बरेली ने मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद आकिल को नोडल अधिकारी बनाया है. उन्होंने बताया कि हज पर जाने का इरादा रखने वाले हज यात्री प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मदरसा मंजरे इस्लाम के हज ई-सुविधा केन्द्र पर आईटी सेल के अध्यक्ष जुबैर रजा खां से संपर्क करें और निःशुल्क हज सेवाओं का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details