बरेली: कोरोना की वैक्सीन का पूरा भारत वर्ष को इंतजार था, जैसे ही वैक्सीन आई उसका ड्राई रन पूरे भारत में होने लगा. वहीं बरेली में वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान कुछ खामियां भी देखने को मिली.
कोरोना वैक्सीन: ड्राई रन के दौरान डाटा अपलोडिंग में आई दिक्कत - CMO Dr. Sudhir Garg
बरेली में ड्राई रन के दौरान कई जगहों पर खराब नेटवर्क के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम को डाटा अपलोड करने में समस्या आई.
बरेली में ड्राई रन के दौरान कई जगहों पर खराब नेटवर्क के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम को डाटा अपलोड करने में समस्या आई. बरेली के सीएमएस डॉ. ने इस समस्या से सरकार को अवगता कराया गया है. सरकार से ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्सनल मोबाइल नेटवर्क से डाटा अपलोड किया, जिसके कारण वेबसाइट पर देरी से डाटा अपलोड हो सका.
इस तरह की समस्या न आए इसके लिए बरेली के सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने शासन से ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने की मांग की है. एमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने का कहना है कि "यह केवल ड्राई रन है, हम प्रयास कर रहे हैं कि इस प्रकार की समस्या न आए इसके लिए हमने शासन से ब्रॉडबैंड की मांग की है. शासन से जल्दी ही हमें ब्रॉडबैंड की सेवा मिल जाएगी और जब वैक्सीन का टीकाकरण होने लगेगा तो इस तरह की समस्या नहीं देखने को मिलेगी.