उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में इनामी मीट तस्कर को लगी गोली, सिपाही भी घायल - बरेली पुलिस की न्यूज

बरेली में पुलिस की इनामी मीट तस्कर से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से वह घायल हो गया है.

घटनालस्थल
घटनालस्थल

By

Published : Jan 1, 2023, 10:59 PM IST

बरेलीः गश्त के दौरान पुलिस की रविवार रात को थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव जल्लालाड़पुर के जंगल में इनामी मीट तस्कर से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश समेत एक सिपाही घायल हो गया है. वहीं, एक बदमाश फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह फोर्स के साथ रविवार शाम सात बजे सरकारी जीप से नकटिया नदी की ओर गश्त पर निकले थे. रास्ते में जल्लालाड़पुर के जंगल की ओर से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उन्हें रोका तो एक बदमाश ने फायर कर दिया. गोली लगने से सिपाही कमल मलिक घायल हो गया.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई. इस गोलीबारी में बदमाश मुख्तार के पैर में गोली लगी. मुख्तार थाना भोजीपुरा के गांव अम्बरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने घायल बदमाश मुख्तार को पकड़ लिया जब कि दूसरा बदमाश नासिर पुत्र नौसे अम्बरपुर थाना भोजीपुरा फरार हो गया. मुठभेड़ की सूचना पाकर थाना देवरनिया थाना हाफिज गंज की फोर्स भी मौके पर पहुंच गया. घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल भेजा गया.

प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि मुख्तार 25 हजार का इनामी बदमाश है. वह कई केसों में वांछित है. उसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. वहीं, सूचना पर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल व सीओ नबावगंज चमन सिंह छाबड़ा भी मौके पर पहुंच गए. फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है.

यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details