बरेलीः गश्त के दौरान पुलिस की रविवार रात को थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव जल्लालाड़पुर के जंगल में इनामी मीट तस्कर से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश समेत एक सिपाही घायल हो गया है. वहीं, एक बदमाश फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह फोर्स के साथ रविवार शाम सात बजे सरकारी जीप से नकटिया नदी की ओर गश्त पर निकले थे. रास्ते में जल्लालाड़पुर के जंगल की ओर से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उन्हें रोका तो एक बदमाश ने फायर कर दिया. गोली लगने से सिपाही कमल मलिक घायल हो गया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई. इस गोलीबारी में बदमाश मुख्तार के पैर में गोली लगी. मुख्तार थाना भोजीपुरा के गांव अम्बरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने घायल बदमाश मुख्तार को पकड़ लिया जब कि दूसरा बदमाश नासिर पुत्र नौसे अम्बरपुर थाना भोजीपुरा फरार हो गया. मुठभेड़ की सूचना पाकर थाना देवरनिया थाना हाफिज गंज की फोर्स भी मौके पर पहुंच गया. घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल भेजा गया.
प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि मुख्तार 25 हजार का इनामी बदमाश है. वह कई केसों में वांछित है. उसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. वहीं, सूचना पर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल व सीओ नबावगंज चमन सिंह छाबड़ा भी मौके पर पहुंच गए. फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है.
यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, पुलिस ने दबोचा