उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा समिति के बैनर तले निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन - बेसिक शिक्षा समिति

बरेली में निजी स्कूलों के संचालकों ने बेसिक शिक्षा समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च भी निकाला.

private schools operators demonstrated in bareilly
निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Mar 24, 2021, 10:44 PM IST

बरेली:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा समिति के बैनर तले निजी स्कूलों के संचालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए निजी स्कूल संचालकों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत ने निजी स्कूलों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर ली है.

इस मौके पर शहर के दामोदर पार्क से बेसिक शिक्षा समिति के बैनर तले निजी स्कूलों के मालिकों व प्रबंधकों ने जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकालते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किये गए बदलावों पर भी एतराज जताया.

मुख्यमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन
इस मौके पर एक ज्ञापन जिले के अधिकारियों को बेसिक शिक्षा समिति की तरफ से दिया गया. इसमें प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया. कहा गया कि हाल ही में निजी स्कूलों पर कई टैक्स लगाए गये हैं, जिससे उन्हें विद्यालयों के संचालन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

नई शिक्षा नीति का निजी स्कूल कर रहे विरोध
इस मौके पर जिला मुख्यालय पर मांग की गई कि अगर जल्द ही निजी स्कूलों के लिए कानून में लचीलापन नहीं अपनाया गया तो प्रदेश भर में निजी संचालक इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेंगे. बेसिक शिक्षा समिति से जुड़े निजी विद्यालय के संचालकों ने कहा कि स्कूल संचालकों का शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

स्कूल संचालकों का एकजुट होना जरूरी
संगठन से जुड़े शिक्षाविदों ने कहा कि सरकार द्वारा निजी स्कूलों को समाप्त करने कि जो रणनीति बनाई जा रही है, उसका समिति पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों पर तमाम समस्याएं आने वाली हैं. सभी स्कूल संचालकों को विरोध में एकजुट होना जरूरी है. समिति के मंत्री अवनींद्र स्नातक ने कहा कि निजी स्कूलों पर लगातार एक के बाद एक कई टैक्स लगाए जा रहे हैं, जिससे स्कूल संचालकों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है.

ये लोग रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन के दौरान छत्रपाल गंगवार , अरविंद शर्मा, केके शर्मा, अमित गंगवार, हिरदेश यादव, चंद्रप्रकाश गंगवार, मुकुट सिंह यादव, नरेश गंगवार, संजय गुप्ता, मुकेश चंद, सुनील डंग, राजीव पाल, हाकिम सिंह पाल, रामानंद यादव और जुनैद रजा खान आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details