उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 दिनों की विशेष पैरोल पर बंदी हुए रिहा, अपनों से मिल खिले चेहरे - बरेली न्यूज

बरेली जिला जेल में बंद 35 कैदियों को 60 दिन की विशेष पैरोल पर रिहा किया गया. इससे पहले भी कोर्ट के आदेश पर 289 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था.

prisoners Released under 60 days Special parole in Bareilly
विशेष पैरोल पर रिहा हुए कैदी.

By

Published : May 26, 2021, 9:38 PM IST

बरेलीःजिले में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार को एक बार फिर जिला जेल से 35 सिद्धदोष बंदियों को 60 दिनों की विशेष पैरोल पर रिहा किया गया. इससे पहले भी कोर्ट के आदेश पर 289 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था. इस बार फिर कोर्ट के आदेश पर सिद्धदोष बंदियों को विशेष पैरोल पर रिहा किया गया है. अब तक 101 सजा पाए बंदियों को जेल से पैरोल मिल चुकी है.

विशेष पैरोल पर रिहा हुए कैदी.

सिद्धदोष बंदियों को मिली विशेष पैरोल

बरेली जिला जेल में सात साल तक कि सजा पाए और 65 साल की उम्र से ज्यादा के सिद्धदोष बंदियों को 60 दिनों की विशेष पैरोल पर कोर्ट के आदेश पर छोड़ा गया. बुधवार को जिला जेल से 35 सिद्धदोष बंधुओं को 60 दिन की विशेष पैरोल पर जेल से रिहा किया गया. इसमें पुरुष कैदियों के साथ-साथ महिला कैदी भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- मेरठ जिला जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 280 बंदी, 70 कैदियों की भी होगी रिहाई

अब तक रिहा हुए बंदी

जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जिला जेल से अब तक 289 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है, जबकि 101 सिद्धदोष बंदियों को 60 दिन की विशेष पैरोल पर जेल से रिहाई मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details