बरेली : जिला जेल में सजा काट रहे उम्र कैद के एक कैदी ने जेल परिसर में पंखे के सहारे गमछे से फंदा लगाकर आत्माहत्या कर ली. अपराध सिद्ध घोषित होने पर अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उस कैदी का नाम अभिषेक शर्मा (24) पुत्र सूर्य प्रकाश शर्मा था. वह जोशी टोला भूड़ थाना प्रेमनगर इलाके का रहने वाला धा. अभिषेक पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था.
रेशमा नर्सिंग होम (Reshma Nursing Home) में वह मेडिकल पर कार्यरत था. अभिषेक पर पास में रहने वाली नाबालिग से रेप और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप था. उसके खिलाफ थाना इज्जत नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बीती रात अभिषेक ने जिला जेल के अस्पताल में लगे पंखे से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.