बरेली: जिला जेल में बंद बंदी ने बैरक में बने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बंदी फरवरी 2021 से बरेली की जिला जेल में एनडीपीएस के मुकदमे में बंद था. जहां उसने जेल के बैरक में बने शौचालय में अगोंछे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
जिले के थाना सिरौली के भदकरा गांव का रहने वाले 51 वर्षीय भूरा पर बरेली के सिरौली थाने की पुलिस ने एनडीपीएस का 2001 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था. इसके बाद आरोपी भूरा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आ गया था, बताया जा रहा है कि कोर्ट में लगने वाली तारीखों पर जब आरोपी भूरा कोर्ट में कई बार पेश नहीं हुआ तो अदालत की तरफ से आरोपी भूरा के खिलाफ वारंट जारी किया गया. जिसके बाद सिरौली पुलिस में फरवरी 2021 में भूरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे अदालत ने जेल भेज दिया. तब से आरोपी भूरा जिला जेल में बंद था. बंदी भूरा को बरेली की जिला जेल के बैरक नंबर एक में बंद किया था. बैरग में बने शौचालय में बंदी भूरा ने अंगोछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.