उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निदा खान पर BJP छोड़कर तौबा करने का दबाव, पति समेत रिश्तेदारों पर केस दर्ज - भारतीय जनता पार्टी

बरेली के दरगाह आला हजरत खानदान की बहू और आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने अपने पति और रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है कि वे लोग उन पर भाजपा छोड़कर तौबा करने का दबाव बना रहे हैं. निदा ने इन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
निदा खान

By

Published : Mar 31, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 3:23 PM IST

बरेली:आला हजरत खानदान खानदान की बहू और तीन तलाक पीड़ित निदा खान ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर उनको तौबा करने और पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया. यही नहीं, उन्हें एक शादी समारोह में भी शामिल होने से रोका गया, जिसके बाद निदा ने बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

निदा खान

बरेली के दरगाह आला हजरत खानदान की बहू और आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी के अध्यक्ष निदा खान की मानें, तो 26 मार्च को जब वह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थी तब वहां पर कुछ लोग एकाएक उनके ऊपर हावी होने लगे. साथ ही, उन पर दबाव बनाने लगे कि वे भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तौबा करें, तभी उन्हें शादी समारोह में शामिल होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला: चीफ सेक्रेटरी बोले- दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले निदा खान ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला को शांत कराया. लेकिन, पुलिस के जाते ही समाज के ठेकेदारों ने निदा पर फिर हावी हो गए और भारतीय जनता पार्टी से तौबा करने की बात पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. निदा खान ने मामले की तहरीर बारादरी थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने निदा खान की तहरीर पर बरेली के बारादरी थाने में 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 31, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details