उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेरणा आजीविका संवर्धन दिवसः मंत्री छत्रपाल गंगवार ने महिलाओं को सौंपे 30 करोड़ के चेक - minister chhatrapal gangwar

बरेली में संवर्धन दिवस के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री छत्रपाल गंगवार. स्वयं सहायता समूहों के सराहनीय कार्यों के गांव-गांव में लगाए जाएंगे स्टॉल.

प्रेरणा आजीविका संवर्धन दिवस
प्रेरणा आजीविका संवर्धन दिवस

By

Published : Dec 25, 2021, 1:51 PM IST

बरेलीःउत्तर प्रदेश के बरेली में आजीविका संवर्धन दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री छत्रपाल गंगवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम में शामिल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. बरेली के संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में आयेजित कार्यक्रम में 15 विकास खंडों की 800 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री छत्रपाल गंगवार ने समूहों की महिलाओं को 30 करोड़ 42 लाख का डेमो चेक (रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि के रूप में) प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में बोले प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, अखिलेश न करें बाबाजी की फिक्र


राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि हमारी माताओं-बहनों द्वारा स्वयं सहायता समूहों में बहुत ही अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा सराहनीय कार्यों के स्टॉल गांव-गांव में लगाए जाएंगे, जिससे अन्य लोग स्वयं सहायता समूहों के कार्यों से प्रेरणा प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हमें इतना आगे ले जाना है कि केवल गांव ही नहीं बल्कि शहर में भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाए.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि जो भी उद्योग श्रम सहायता समूहों के द्वारा लगाए जाएं उसका प्रचार-प्रसार हो सके. उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के कार्यों को केवल पुरुष ही करते थे, लेकिन अब इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा यह कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी समूह बनाए जाएं वे प्रेरणादायक हों.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के कार्यों से स्वालंबन की भावना प्रबल होती है, इसलिए इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्वयं सहायता समूह वही कार्य करें जिसमें उनकी रुचि हो. जिलाधिकारी ने कहा कि कभी भी किसी को भी अपने मन में यह विचार नहीं लाना चाहिए कि हम इस कार्य को नहीं कर सकते, बल्कि उस कार्य को करने का निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए.

मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि श्रम सहायता समूहों में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1 लाख 10 हजार रुपये का लोन उद्योग लगाने के लिए दिया जा रहा है. जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना द्वारा बनाए गए महिला समूहों के सदस्यों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी विकास खंड वार लगाई गई. कार्य्रक्रम का उद्देश्य समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए बेहतर मंच तैयार करना था.

समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्राडिंग के लिए (क्रिस्टल प्रेरणा एवं उपहार प्रेरणा) ट्रेडमार्क लोगो का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार द्वारा किया गया. जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत किए गए प्रमुख कार्यों को संचालित करते हुए वार्षिक प्रगति पुस्तिका तैयार की गई. इसका विमोचन मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार, मंत्री छत्रपाल गंगवार, जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details