उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 18, 2019, 6:39 PM IST

ETV Bharat / state

बरेली में हज यात्रा की तैयारियां पूरी, इन चीजों का रखना होगा विशेष ध्यान

जिले में चार जुलाई से हज की यात्रा शुरू हो रही है. यात्रा के पहले यात्रियोें के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा. कैम्प के दौरान यात्रियोें का पूर्ण चैकअप किया जाएगा. बरेली में यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

जानकारी देते हाजी ताहिर.

बरेली:जनपद में हज यात्रा 2019 की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार हज की यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है. इस बार यात्रियों की उड़ान देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी.

चार जुलाई से शुरू होगी हज की यात्रा.

यात्रियों को हज के दौरान ध्यान रखने वाली बातें

  • डाइबीटिज के मरीजों को बेहद संभल कर रहना होगा.
  • सभी मरीजों को अपने पैरों और घावों को बचाना होगा।
  • मक्का मदीना में गीला तौलिया सर पर रखना होगा और चेहरे पर पानी छिड़कना होगा।
  • सऊदी अरब में बहुत गर्मी है इसलिए सीधे सूरज की रोशनी से बचना होगा.
  • ब्लड प्रेशर के मरीज तनाव से दूर रहें.

सऊदी अरब में 46 से 48 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है. हज यात्रा में जाने से पहले सभी 1074 यात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. मेडिकल जांच के लिए शहर के खलील कॉलेज में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा. कैम्प में सभी यात्रियों को वैक्सीन भी लगाई जाएगी. सभी यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे. इस कैम्प में मेनिनजाइटिस और स्वाइन फ्लू के टीके भी लगाए जाएंगे.
ताहिर, सचिव, बरेली हज कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details