बरेलीः जनपद के फतेहगंज पश्चिमी (Fatehganj West) कस्बा में एक पति ने गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर मकान के गैलरी में स्टोर के छत पर फेंक दिया. रिजवान के पिता बिलाल ने 112 पुलिस को सूचना दी तब घटना का खुलासा हुआ.
गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका - bareilly news
बरेली में एक युवक ने गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्याकर (pregnant wife strangled to murder) दी. मृतक के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला अंसारी के वार्ड नंबर 8 में कादरी मस्जिद के पास रिजवान का परिवार रहता है. रिजवान ने मोहल्ले के ही जैनव से 8 माह पहले प्रेम विवाह किया था. लेकिन मंगलवार की शाम रिजवान ने दुपट्टे से गला दबाकर अपनी गर्भवती पत्नी जैनव (21) की हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. रिजवान की पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गली के ऊपर बने स्टोर रूम से शव को नीचे उतारा. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतिका के पिता शब्बीर अहमद ने ससुर बिलाल, दामाद रिजवान, ननंद जीनत, नंदोई अब्दुल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराली पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे. दहेज में वह एक मोटरसाइकिल व दो लाख की मांग कर रहे थे. इसके बाद उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद मंगलवार की शाम सात बजे दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. पिता ने बताया कि मेरी पुत्री गर्भवती भी थी. इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि पति पर पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बहन की बीमारी सुनकर मुंबई से आ रहे भाई का शव तालाब में मिला, गांव में फैली सनसनी