बरेली: शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों और मदरसों में चीन से दुनिया में फैले कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की अल्लाह से दुआ की गई. साथ ही कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों से दुआ पड़ने के लिए कहा गया, जिससे वह वायरस उनको न लगे.
बरेली: कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा के लिए अल्लाह से दुआ - बरेली की ताजा खबर
यूपी के बरेली में मस्जिदों और मदरसों में चीन से दुनिया में फैले कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की अल्लाह से दुआ की गई. साथ ही कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों से दुआ पड़ने के लिए कहा गया.
चीन के वुहान से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. भारत भी उससे अछूता नहीं रहा है. चीन में अबतक 600 से ऊपर लोगों की जान जा चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेज़ी से फैलते इस वायरस को वैश्विक संकट घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, दिल्ली कांग्रेस ने किया ये ट्वीट
मस्जिदों और मदरसों में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की अल्लाह से दुआ की गई. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों से दुआ पढ़ने के लिए कहा गया.
-शहाबुद्दीन, प्रचारक दरगाह