बरेली :प्रयागराज पुलिस सोमवार की सुबह अशरफ का वारंट लेकर बरेली जेल पहुंची. 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में उमेशपाल अपहरण केस में फैसला सुनाया जाना है. लिहाजा माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी होनी है. प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से आज सुबह अशरफ को लेकर प्रयागराज रवाना हो गई. वहीं साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को भी प्रयागराज लाया जा रहा है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने साल 2006 में उमेशपाल का अपहरण किया था. 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या कर दी गई. अपहरण वाले मामले में अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ को भी आरोपी बनाया गया था. अशरफ को 11 जुलाई 2020 को नैनी जेल से बरेली जिला जेल मे ट्रांसफर किया गया था. तब से वह बरेली जिला जेल में ही है. अशरफ को सुरक्षित कोर्ट ले जाने के लिए 2 सीओ सहित 16 पुलिसकर्मियों को लगाया गया. जिस जिले से अशरफ का काफिला निकलेगा उस जिले की पुलिस अपनी सीमा तक सुरक्षा देगी. अतीक अहमद की बहन ने अतीक और अशरफ के एनकाउंटर में मारे जाने की आशंका जताई है.