बरेली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस ने भी बरेली से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन पर दांव लगाया है. 2009 में प्रवीणसिंह ऐरन ने बीजेपी उम्मीदवार संतोष गंगवार को शिकस्त दी थी.
मर्सिडीज में घूमने वाले सिर्फ अमीरों के 'चौकीदार' हो सकते हैं : प्रवीण सिंह ऐरन - लोकभा चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि केंद्र सरकार केवल अमीरों के लिए चौकीदार है. जो प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट पहने वह कैसे चौकीदार हो सकता है. यह केवल मर्सिडीज और महंगी गाड़ियों में घूमने वाले हैं.
कांग्रेस आलाकमान का जताया आभार
बरेली से लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने टिकट मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत उन सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है जो सेवाभाव में लगे हुए हैं.
प्रियंका गांधी दिखाएंगी कमाल
प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है. उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रियंका के आने से मजबूती मिलेगी. वहीं चुनाव में भी इस बार कुछ खास होगा. प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इस बार 2019 के असम चुनाव में पार्टी 30 सीटें जीतने का प्रयास कर रही है. बात अगर चुनावी मुद्दों की करें तो उनका कहना है वह जनता के बीच उन मुद्दों को लेकर जाएंगे जिनसे उनका सरोकार होगा क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार केवल जुमलेबाज़ सरकार है.