बरेलीःजिले में 20 मई की शाम को चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान को उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या करने वाले 25-25 हजार के इनामी बाप-बेटा और दामाद को मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि 2 आरोपी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. बता दें कि बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के परगंवा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान मोहम्मद इशहाक को 20 मई की शाम को उस वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वह अपनी पत्नी सकीना के साथ बाइक से घर लौट रहा थे. मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान रतनपाल और उसके बेटे राहुल और प्रधान प्रत्याशी मोर सिंह उसका बेटा अनुराग, मोर सिंह का दामाद भगवत के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
मृतक प्रधान की भतीजी ने ही की थी मुखबरी
पुलिस ने मृतक नवनिर्वाचित प्रधान इशक के घरवालों के द्वारा नाम दर्ज किए गए आरोपियों में से मोर सिंह के मोबाइल नंबर की जब कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें एक जिओ का नंबर संदिग्ध निकल कर आया, जिस पर मोर सिंह की लगातार बात होती थी. पुलिस ने जब जिओ के नंबर की पड़ताल शुरू की तो वो मृतक नवनिर्वाचित प्रधान के परिवार की भतीजी का निकला. जो मोर सिंह को फोन कर उसके घर से निकलने की जानकारी दे रही थी.
प्रधान के चुनावी रंजिश में हुई थी प्रधान की हत्या
पुलिस ने मोर सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश निकलकर आई. पुलिस को मोर सिंह ने बताया कि प्रधानी चुनाव में 2000000 रुपये से अधिक खर्च होने के बाद भी वह हार गया था और इशहाक प्रधान बन गया. प्रधान बनने के बाद इशहाक और उसके घर वाले उसका मजाक बनाते थे और तंज कसते थे. इसी से परेशान होकर उसने अपने बेटे, दामाद और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर नवनिर्वाचित प्रधान की हत्या कर दी.