रक्षाबंधन पर भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, राखी भेजने को डाक विभाग तैयार - postal department
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इस बार डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है. इस खास लिफाफे की मदद से डाक विभाग बहनों के द्वारा उनके भाइयों के लिए भेजी जाने वाली राखियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा. विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक तो है ही साथ ही वाटरप्रूफ भी है.
बरेली:भाई बहन के अटूट प्यार का साक्षी है रक्षाबंधन का त्योहार. पूरा देश इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. ऐसे में बहनों की कोशिश होती है कि कैसे भी वो अपने भैया की कलाई पर राखी (रक्षा सूत्र) बांध सकें. इतना ही नहीं कई बार मजबूरीवश ऐसा भी होता है कि बहनें अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पातीं तो वो फिर डाक विभाग का सहारा लेती हैं.
बरेली डाक विभाग ने इस बार खास तरह के आकर्षक लिफाफे उन बहनों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें अपने भाइयों तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं. डाक विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद सुंदर ही, साथ ही उसे वाटरप्रूफ भी बनाया गया है, ताकि बरसाती सीजन में पूरी तरह से सुरक्षित ढंग से उन भाइयों तक राखी पहुंच सके.