उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, राखी भेजने को डाक विभाग तैयार - postal department

रक्षाबंधन के पर्व को लेकर इस बार डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है. इस खास लिफाफे की मदद से डाक विभाग बहनों के द्वारा उनके भाइयों के लिए भेजी जाने वाली राखियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा. विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद ही सुंदर और आकर्षक तो है ही साथ ही वाटरप्रूफ भी है.

भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, डाक विभाग तैयार
भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, डाक विभाग तैयार

By

Published : Aug 12, 2021, 9:44 AM IST

बरेली:भाई बहन के अटूट प्यार का साक्षी है रक्षाबंधन का त्योहार. पूरा देश इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. ऐसे में बहनों की कोशिश होती है कि कैसे भी वो अपने भैया की कलाई पर राखी (रक्षा सूत्र) बांध सकें. इतना ही नहीं कई बार मजबूरीवश ऐसा भी होता है कि बहनें अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पातीं तो वो फिर डाक विभाग का सहारा लेती हैं.

बरेली डाक विभाग ने इस बार खास तरह के आकर्षक लिफाफे उन बहनों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें अपने भाइयों तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं. डाक विभाग ने जो लिफाफा तैयार किया है वो बेहद सुंदर ही, साथ ही उसे वाटरप्रूफ भी बनाया गया है, ताकि बरसाती सीजन में पूरी तरह से सुरक्षित ढंग से उन भाइयों तक राखी पहुंच सके.

भैया तक पहुंचेगा बहनों का प्यार, डाक विभाग तैयार
दरअसल, इस बार 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. ऐसे में बरेली परिक्षेत्र के सभी पोस्ट ऑफिस को ये खास राखी वाले लिफाफे उपलब्ध करा दिए गए हैं. पोस्टल डिपार्टमेंट के प्रवर अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे पीके सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर राखी के खास लिफाफे पूरी तरह से उपयोग के लिए सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मकसद यही है कि राखियां पूरी तरह से सुरक्षित रहें इस बात का खास ध्यान रखा गया है, जो खास लिफाफा डाक विभाग ने बनाया है उसकी कीमत दस रुपये है, उन्होंने बताया कि इसके अलावा लिफाफे पर बहनें डाक टिकट लगाकर सुरक्षित ढंग से राखी भेज सकती हैं. उन्होंने बतया कि ये लिफाफे आसानी से प्रधान डाक घरों समेत, उप-डाकघरों में उपलब्ध हैं.पीके सिंह ने बताया कि बरेली क्षेत्र में 17 जबकि पीलीभीत क्षेत्र में 16 स्थानों पर ये खास लिफाफे उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि चाहे कितना भी परिवर्तन क्यों न आ जाए लेकिन राखियों को बहनें अगर स्वंय जाकर अपने भाइयों को नहीं बांध पाती हैं तो डाक विभाग की भूमिका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि 21 तारीख देर रात्रि तक डाक विभाग राखियों को डिलीवर करेगा, इसके लिए अलग अलग टीमों को एलर्ट किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details