उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग ने बरेली में लगाया स्मार्ट लेटरबॉक्स, जानिए इसकी खासियत

बरेली में डाक विभाग स्मार्ट लेटरबॉक्स लगवा रहा है. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि सख्त निगरानी के बीच डाकिया समय से चिट्ठियों की निकासी करें और गंतव्य तक पहुंचाए.

postal department
बरेली डाक विभाग

By

Published : Feb 18, 2021, 4:23 PM IST

बरेली:डाक विभाग बरेली में स्मार्ट लेटरबॉक्स लगवा रहा है. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि सख्त निगरानी के बीच डाकिया समय से चिट्ठियों की निकासी करें और गंतव्य तक पहुंचाए. चिट्ठियां समय से पहुंच जाएं इसके लिए डाक विभाग ने स्मार्ट लेटरबॉक्स लगवाने शुरू कर दिए हैं. बरेली परिक्षेत्र के करीब 10 हजार लेटरबाक्स में एक हजार स्मार्ट लेटरबॉक्स लगाए जा चुके हैं. बाकी भी बदले जा रहे हैं, शहरी क्षेत्रों में लगाए गए इन लेटरबॉक्स को बदलने की कवायद एक साल पहले शुरू हुई थी. डाक विभाग ने एक कंपनी से इन्हें तैयार कराया है. इन लेटरबॉक्स में मैग्नेटिक चिप लगी हुई है, जैसे ही कोई पत्र इस पर गिरता है, यह संख्या दर्ज कर लेती है.

स्मार्ट लेटरबॉक्स में मैग्नेटिक चिप लगी हुई है,

इसे भी पढ़ें-बरेली कॉलेज में छात्रों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

डाकिया नहीं कर सकेंगे लापरवाही

लेटरबॉक्स पर बार कोड लगा हुआ है. डाकिया जब इसे खोलने पहुंचते हैं तो अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध डाक विभाग के नन्यता एप के जरिये बार कोड स्कैन करते हैं. ऐसा करते ही चिट्ठियों की संख्या पता चल जाती है. यह एप क्षेत्रीय और जिले के डाक अधिकारियों के फोन में भी हैं. जैसे ही डाकिया लेटरबॉक्स पर बार कोड स्कैन करता है, संबंधित अधिकारी के एप पर इसका अलर्ट पहुंच जाता है, जिससे उन्हें पता चल जाता है कि डाकिया अपने क्षेत्र के लेटरबॉक्स से डाक निकाल रहा है. चिट्ठियां निकालने के बाद एक बार फिर बार कोड स्कैन करना होता है ताकि पता चले कि अब उसमें दशाई गई संख्या शून्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details