उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: गरीब के आशियाने में आग, बेटी की शादी का सामान जलकर खाक - गरीब की झोपड़ी में लगी आग

लॉकडाउन के दौरान रायबरेली के गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गरीब के घर में भीषण आग लग गई. जिसमें गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया.

house caught fire
घर में लगी आग

By

Published : Apr 25, 2020, 8:33 AM IST

Updated : May 29, 2020, 3:46 PM IST

रायबरेली: जिले में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात कारणों से घर में भीषण आग लग गई. जिसमें गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया.

मामला भदोखर थाना क्षेत्र का है. यहां के भुवनशाह का पुरवा निवासी हरिकिशन रैदास के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

पीड़ित की बेटी खुशबू की शादी अगले महीने होनी थी. शादी के सामान की खरीदारी के लिए रखा 26 हजार नकद के साथ अभी तक जो सामान खरीदा गया था जलकर खाक हो गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. आग के कारण अब उन लोगों के पास कुछ भी नही बचा है. जिससे परिवार भुखमरी के कगार पहुंच गया है.

Last Updated : May 29, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details