बरेली: जिले की पुलिस लॉकडाउन पूरी तरह से बर्बरता पर उतारू है. ताजा मामला बारादरी थाना इलाके का है. आरोप है कि यहां एक मासूम को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और इतना पीटा कि उसका हाथ सूज गया. आलम ये है कि उसे कच्चा प्लास्टर बांधा गया है.
बरेली: पुलिस की पिटाई से लड़का घायल, सीओ ने मांगा सबूत - बच्चे को आई गंभीर चोट
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मासूम को पुलिसवालों ने बुरी तरह पीटा. वहीं मीडिया के सवाल करने पर सीओ ने साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही.
14 साल के हर्ष गुप्ता का कहना है कि उसके पिता सिंधुनगर इलाके में फलों का ठेला लगाते हैं. हर्ष फलों के ठेले पर अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था, तभी चीता बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे अपशब्द कहने लगे. इसके बाद मासूम की पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके हाथ में गंभीर चोट आई हैं और पीठ पर जख्म हैं.
मामले में सीओ बारादरी अभिषेक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने समय न होने का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं घटना का खंडन करते वो ईटीवी भारत के संवाददाता से पिटाई का वीडियो मांगने लगे. कहा कि लाइव पिटाई का वीडियो दीजिए तो कार्रवाई करें.
वहीं जिले के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है. उन्होंने बताया की कई जगहों से लॉकडाउन के उल्लंघन होने की खबर आ रही थी. हालांकि सभी पुलिसकर्मीयों को संवेदनशील होने की हिदायत दी जा रही है.