बरेली: जिले में दो पुलिसकर्मियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी 14 वर्षीय दिव्यांग के साथ डंडे से मारपीट करता नजर आ रहा है. पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर में रहने वाला 14 वर्षीय कासिम एक हाथ से दिव्यांग है और उसके पिता मछली बेचने का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को चीता मोबाइल बाइक पर दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक ने सड़क पर जा रहे दिव्यांग कासिम को रोका और उसके पिता को पूछा जब उसने नहीं बताया तो उसके साथ पिटाई की.
सिपाही ने पहले 14 वर्ष कासिम के लात मारी और फिर उसके बाद उसके डंडों से पिटाई की. पुलिसकर्मियों की दबंगई और मारपीट का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मछली बेचने वाले के बेटे कासिम की पिटाई की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की गुंडई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
मछली बेचने के के लिए पैसे मांगने का आरोप
पुलिस कर्मियों द्वारा जिस कासिम की पिटाई की गई उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना लाइसेंस से मछली बेचने की बात कहकर उसके मुनाफे में से आधी रकम मांग रहे थे. न देने पर उनके बेटे की पिटाई कर दी है.