उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की पत्नी ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगाया अभद्रता का आरोप - रिजर्व पुलिस लाइन

शिवचरण कश्यप पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एक महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है.

Etv Bharat
शिवचरण कश्यप पर अभद्रता का आरोप

By

Published : Oct 4, 2022, 7:46 PM IST

बरेली: जिले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने बेटे के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, सपा ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना है कि हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी वीडियो को निकलवाया जाएगा और जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाला एक पुलिस कर्मी का बेटा अपनी दादी और मां के साथ एक निजी हॉस्पिटल में दवा लेने गया था. उसी अस्पताल में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी अपनी पत्नी की दवा लेने गए थे. इसी दौरान सपा नेता व पुलिसकर्मी के बेटे की आपस में बहस हो गई.
बहस का मामला शांत हो गया, उसके पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस की दी गई तहरीर में महिला ने सपा नेता पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details