बरेली : जनपद में 106 मुचलका पाबंदों से पुलिस अब करोड़ों रुपये वसुलेगी. दरअसल, प्रधानी के चुनाव से पहले सैकड़ों ऐसे लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था जिनसे बरेली में पुलिस व प्रशासन को माहौल को खराब किए जाने का अंदेशा था.
Action में पुलिस : 106 खुराफातियों पर गिरेगी 'गाज', होगी करोड़ों की वसूली
पंचायत चुनावों के दौरान मुचलके पर पाबंद होने के बावजूद मारपीट व हिंसा में शामिल रहने के आरोपियों पर पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. खुराफातियों से पुलिस अब मुचलके की राशि वसूलेगी.
यह भी पढ़ें :पुलिसवाला निकला ठगों का सरदार, 7 पर FIR दर्ज
बताया कि मुचलके के तहत यूं तो हजार से भी ज्यादा लोग पाबंद थे लेकिन जिन लोगों ने नियम-कानून तोड़ते हुए मनमानी की, माहौल खराब करने की कोशिश की, ऐसे आपराधिक प्रवृति के 106 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
पुलिस ने बरेली में ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है. इनमें से कई खुराफातियों ने तो मारपीट के साथ गोलियां भी चलाईं. इस तरह की घटनाएं सबसे ज्यादा विशासारत गंज थाने में दर्ज की गईं थीं जबकि सबसे कम बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आए थे.