बरेलीः इन दिनों पूरे प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. बात अगर बरेली जिले की करें तो यहां भी ऐसी तमाम वारदातें हुई हैं. इन घटनाओं में भीड़ शक के आधार पर लोगों की पिटाई कर रही है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि अगर कोई झूठी अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने लोगों से अपील की है.
- बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा.
- पुलिस ने एक आदेश जारी किया है कि बच्चा चोरी के शक में कानून हाथ में न लें बल्कि पुलिस को ऐसे मामलों की सूचना दें.
- पुलिस ने कहा सोशल मीडिया का सहारा लेकर कुछ लोग डर और भय का माहौल पैदा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार